अमेरिका अगले 10 साल तक करेगा यूक्रेन की रक्षा, दोनों देशों के बीच हुई नई सिक्योरिटी डील
इटली में इस साल के G7 शिखर सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार को हो गई। G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इटली के अपुलिया में फसानो शहर में लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक हो रहा है। इस सम्मेलन में G7 देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान के अलावा कुछ अन्य देशों के प्रतिनिधित्वों और अन्य अधिकारियों को भी बुलाया गया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होने के लिए आज इटली पहुंच गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। गुरुवार को इसी सम्मेलन में अमेरिका और यूक्रेन के बीच एक बड़ी डील हुई।