भारत-साउथ अफ्रीका मैच:भारत जीता तो सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रविवार को अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। पर्थ में होने वाले सुपर-12 ग्रुप-2 के मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
एक दिन पहले तक मौसम विभाग की भविष्यवाणी थी कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है। हालांकि, अब स्थिति बदलती हुई दिख रही है। वेदर प्रिडिक्शन वेवसाइट एक्यूवेदर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले के दौरान बादल रहेंगे लेकिन बारिश की आशंका न के बराबर है।।
जीते तो सेमीफाइनल में एंट्री लगभग तय
साथ ही मैच होने की स्थिति में अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में एंट्री का उसका दावा काफी मजबूत हो जाएगा। मैच इंडियन टाइमिंग के अनुसार शाम 4ः30 बजे शुरू होगा।
टीम इंडिया 2014 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका ने सिर्फ एक मैच जीता है। साउथ अफ्रीका 2009 के वर्ल्ड कप के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाई है।