अमेरिका ने यूक्रेन को सीक्रेट तरीके से दी लंबी दूरी की मिसाइल, जेलेंस्की ने रूस पर कर दिया बड़ा हमला
वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन का युद्ध लगातार चल रहा है। इस बीच अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बुधवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दी गई हैं। बाइडेन प्रशासन ने पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश के बाद इसे भेजने से इनकार कर दिया था। बाइडेन ने गुप्त तरीके से यूक्रेनी क्षेत्र के अंदर इस्तेमाल के लिए लंबी दूरी की ATACMS मिसाइलों के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी। पेंटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गैरोन गार्न के मुताबिक ATACMS मिसाइलों को 12 मार्च को घोषित 300 मिलियन डॉलर के सहायता पैकेज में चुपचाप शामिल कर लिया गया और इस महीने की शुरुआत में यूक्रेन को सौंपा गया।