बाल-बाल बचे सुपरस्टार थलापति विजय
विजय थलपती अपने फिल्म GOAT के प्रमोशन के लिए केरला पहुंचे थे। एक्टर यहां 14 साल के बाद पहुंचे थे। विजय को एयरपोर्ट पर देखते ही भीड़ बेकाबू हो गई। हजारों फैंस की भीड़ एक्टर की एक झलक देखने के लिए इस कदर उतावली हुई कि सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों के भी पसीने छूट गए। इस दौरान हालात हुड़दंग जैसे हो गए। कुछ फैंस एक्टर की कार की बोनट पर चढ़ गए। जैसे-तैसे एक्टर की कार को वहां से निकाला गया, लेकिन इस पूरी घटना में उनकी कार का शीशा टूट गया।