अथिया शेट्टी और केएल राहुल की अनदेखी तस्वीर आई सामने

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) के कथित अफेयर को अक्सर खबरें आती रहती हैं। इसके साथ ही दोनों कई बार साथ नजर आ चुके हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कॉमेंट करते रहते हैं। अब अथिया शेट्टी और केएल राहुल की एक अनदेखी तस्वीर (Athiya Shetty And KL Rahul Unseen Picture) वायरल हो रही है।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की बेस्टफ्रेंड अनुष्का रंजन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था, जहां पर उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया। इस दौरान उनके फैन ने पूछा आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है। इस पर अनुष्का रंजन ने एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। इसमें केएल राहुल के चेहरे पर गोला बना हुआ था। वहीं, अथिया शेट्टी भी नजर आ रही हैं।

अथिया शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर केएल राहुल के कुछ स्नैपशॉट शेयर किए हैं। इसमें अथिया शेट्टी ने केएल राहुल की लास्ट नाइट मैच में परफॉर्मेंस की तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेटर को टैग करते हुए हार्ट इमोजी भी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *