12 घंटे में यूएस का बेस्ट सेलिंग बुक बना प्रियंका का मेमॉयर ‘अनफिनिश्ड’
प्रियंका चोपड़ा की मानें तो उनका मेमॉयर ‘अनफिनिश्ड’ महज 12 घंटे के अंदर यूएस में बेस्ट सेलिंग बुक बन गया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “12 घंटे से भी कम समय में हमें यूएस में नंबर 1 बनाने के लिए शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि आपको बुक पसंद आएगी।
सालों पहले रख लिया था मेमॉयर का नाम
इससे पहले शुक्रवार को प्रियंका ने बुक का कवर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था- मैंने इस मेमॉयर का नाम सालों पहले तब रख दिया था, जब इसे लिखना भी शुरू नहीं किया था।
20 साल से पब्लिक पर्सन होने के नाते, मेरे पास एक लंबी लिस्ट थी, जिसे मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर तरीके से जांचना था कि मैं कितनी अनफिनिश्ड हूं। लेकिन मेमॉयर लिखने में फनी चीज यह है कि आपको चीजों को अलग तरीके से देखना होता है।
इतनी सारी चीजों को समेटने के समय मैंने महसूस किया कि अधूरा होना मेरे लिए गहरा अर्थ रखता है और हकीकत में यह मेरी जिंदगी के ज्यादातर आम चीजों में से एक है।