ऋषि सुनक के विजन से विकास की नई इबारत लिख रहा नया ब्रिटेन
ब्रिटिश राजपरिवार की रॉयल सोसाइटी के फैलो- रॉयल चार्टर मशहूर वैज्ञानिक डॉ.देव अरस्तु पंचारिया का मानना है कि दुनिया के विशाल गणराज्य ब्रिटेन में शीर्ष भारतवंशी ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके विजन से नया ब्रिटेन विकास की नई इबारत लिख रहा है।
यूके राजपरिवार की रॉयल सोसाइटी के फैलो- रॉयल चार्टर विख्यात वैज्ञानिक डॉ.देव अरस्तु पंचारिया का कहना है कि सुनक के सत्ता संभालने से अश्वेतों और श्वेतों का भेद मिटता जा रहा है तो दक्षिण एशियाई, भारतवंशी प्रवासी और अप्रवासी भारतीयों में जोश, उमंग और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।