ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के बाद इस खिलाड़ी के लिए छलका आकाश चोपड़ा का दर्द
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हैरानी जताई है। आकाश चोपड़ा इस बात से हैरान हैं कि अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश नहीं की गई। चोपड़ा का मानना है कि यह इस बात का संकेत है कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार नहीं कर रहे हैं।
बीसीसीआई ने 28 फरवरी, बुधवार को 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की। चहल उन प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे जो सूची में नहीं थे। चहल के अलावा अन्य खिलाड़ी में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव थे जो कॉन्ट्रैक्ट हासिल नहीं कर पाए। चोपड़ा का कहना है कि नए अनुबंधों की सूची से बड़े नामों में से चहल की अनुपस्थिति सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है।