ऑस्कर 2024: 3 साल बाद होस्ट जिमी किमेल की वापसी
ऑस्कर 2024 का सभी को बेसब्री से इंतजार है और सबसे ज्यादा इंतजार वो कर रहे हैं, जो इस साल किसी ना किसी कैटेगरी में एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। बस 13 दिन बचे हैं। सेरेमनी के लिए जोरशोर से तैयारी चल रही है। 27 फरवरी को इस साल के प्रेजेंटर के नाम अनाउंस कर दिए गए, जिसमें ना दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है और ना ही प्रियंका चोपड़ा का। इस बार होस्ट के रूप में जिमी किमेल की भी तीन साल बाद वापसी हुई है। आइये आपको बताते हैं कि इस साल ऑस्कर प्रेजेंट करने का किस सिलेब्रिटी को मौका मिलेगा।