चुनाव के बाद नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म की वित्त मंत्री ने बंधाई आस
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य इसलिए रखा गया है। वित्त मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत से कहा कि इस मंजिल तक पहुंचने में उसकी भूमिका अहम होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि इंडियन इंडस्ट्री ने हमेशा ही राष्ट्रहित में काम किया है। वित्त मंत्री ने कहा हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि देश के युवाओं के लिए अपने मातृभूमि पर ही पर्याप्त अवसर हो और वे अपने देश में ही रहकर वे अपना जीवन संवार सकें और उन्हें ये कहना की जरुरत ना पड़े कि यहां कोई अवसर नहीं है।