‘ये जवानी है दीवानी’ का सीक्वेल कंफर्म!
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। अब इसके सीक्वल से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। कहा जा रहा है कि अयान मुखर्जी जल्द ही फिल्म के सीक्वेल पर काम शुरू करेंगे।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ आज भी लोगों को पसंद आती है। ये फिल्म बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के करियर की हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कहानी चार दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है, जिनमें से बनी और नैना को मौज मस्ती की जर्नी के बीच एक दूसरे से प्यार हो जाता है। फिल्म में बनी का रोल रणबीर कपूर और नैना का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था। अब फिल्म के सीक्वेल को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। खुद रणबीर ने इस पर हिंट दी है।