तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी और कार में भीषण टक्कर, चालक की मौत
लोकसभा चुनाव से पहले जन विश्वास यात्रा पर निकले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की एस्कॉर्ट की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हो गया। सूत्रों के मुताबिक सोमवार की देर रात पूर्णिया में तेजस्वी के काफिले में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें आठ जवान घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास पूर्व उप मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन पूर्णिया – कटिहार फोरलेन सड़क पर रॉन्ग साइड में चला गया । इसी दौरान एस्कॉर्ट वाहन की एक कार से टक्कर हो गई।