उर्वशी रौतेला ने बर्थडे पर काटा 24 कैरेट का 3 टियर गोल्ड केक
उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके अलावा, उन्हें ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टोरी 4’ और ‘पागलपंती’ जैसी कई फिल्मों में देखा गया। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि उर्वशी ने 2015 में मिस डिवा यूनिवर्स का खिताब जीता था। हालांकि, 25 फरवरी, 2024 को उर्वशी 30 साल की हो गईं। और उन्हें रैपर किंग हनी सिंह ने एक अनोखा केक गिफ्ट किया। उर्वशी ने अपने कैप्शन में हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए यह भी बताया कि यह केक ’24 कैरेट सोने का केक’ था।