बजट के बाद होली के रंग में रंगे छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल
बजट में छत्तीसगढ़ के लोगों को सीएम भूपेश बघेल ने कई सौगातें दी हैं। बजट के बाद विधानसभा परिसर में होली मिलन का आयोजन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष, सीएम भूपेश बघेल और विधायकों ने जमकर एक-दूसरे के साथ होली खेली है। साथ ही सभी ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाए हैं। वहीं, विधायकों ने फाग भी गाए हैं। कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल पूरी तरह से होलियाना मूड में दिखे हैं।
बजट पेश होने के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है। होली के बाद बजट पर चर्चा होगी। सभी विधायक सदन से निकलकर होली मिलन समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी विधायकों को रंग-गुलाल लगाए हैं। इसके बाद प्रदेश के लोगों को उन्होंने होली की बधाई दी है।