मानव तस्करी से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो सरगना कर्नाटक से गिरफ्तार
मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने के मामले में जिन दो भगौड़े बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश थी उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने इन दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ़्तार करने के लिए कई जगहों पर तलाश जारी रखी थी। खुफिया सूचना के आधार पर इन दोनों अभियुक्तों को कर्नाटक के एक इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया। बांग्लादेश से जुड़े मानव तस्करी के केस में इन दो लोगों की गिरफ़्तारी के साथ पकड़े गए अभियुक्तों की संख्या 14 हो गई है।
बांग्लादेश से हो रही मानव तस्करी के मामले में मोहम्मद साजिद हालदार और इदरीस को लेकर लुकआउट जारी था। एनआइए की टीमें इन दोनों अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी तलाश जारी रखे हुए थी। इसी बीच कर्नाटक के आंतरिक सुरक्षा विभाग से यह जानकारी मिली कि दोनों सूबे में ही छुपे हुए हैं। जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई में दोनों पकड़े गए।