बायजू रवींद्रन को लगा बड़ा झटका! शेयरहोल्डर्स ने बोर्ड से किया बाहर
नई दिल्ली: एडटेक कपंनी बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन को आज बड़ा झटका लगा है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स ने आज यानी शुक्रवार को बायजू रवींद्रन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी की ईजीएम में शेयरहोल्डर्स ने सर्वसम्मति से कंपनी के फाउंडर सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को हटाए जाने के पक्ष में वोट किया है। बायजू रवींद्रन के परिवार ने इस वोटिंग को अवैध बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को कंपनी को गलत तरीके से चलाने के चलते हटाया गया है। यह फैसला कंपनी की ईजीएम में लिया गया। इस बैठक में बायजू रवींद्रन और उनका परिवार शामिल नहीं हुआ था। उन्होंने ईजीएम को अवैध करार दिया है।