राहुल गांधी बोले- नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है
अंबिकापुर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को अंबिकापुर पहुंची। शहर के खरसिया चौक स्थित नारायणी परिसर में राहुल गांधी ने कांग्रेस के आला नेताओं के साथ समय बिताया। दोपहर करीब 3 बजे उनकी कलाकेंद्र मैदान में सभा हुई। यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है,।’ हमारे नेता व हमारी टीम इसी प्रयास में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों को हम एमएसपी सौंप देंगे।