भारत जड़ेगा खिताबी छक्का या कंगारू मारेंगे चौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला कल 11 फरवरी को भारतीय समयानुसार, दोपहर 1.30 बजे से बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। कप्तान उदय सहारन की अगुवाई में जहां टीम इंडिया खिताब जीतने का सिक्स लगाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ह्यू वेइब्गेन के नेतृत्व में खिताब का चौका लगाने के लिए पूरा जोर लगाएगी। ऐसे में दर्शकों को बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर।