पंजाब से भी INDIA गठबंधन टूटा, सभी 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी AAP
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी INDIA गुट को एक और झटका दिया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी आम चुनाव में पंजाब की सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह टिप्पणी तब आई है जब कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गुट टूटने की कगार पर है क्योंकि अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जैसे प्रभावशाली क्षेत्रीय नेता गठबंधन से अपना समर्थन खींच रहे हैं।