चायकाल तक भारत ने बनाए 225 रन
पहले दिन चायकाल तक भारत ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 225 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 125 रन और रजत पाटीदार 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन की चाय तक भारत ने तीन विकेट खोकर 225 रन बना लिए हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल शतक लगाकर क्रीज़ पर खड़े हैं। उनका साथ इस मैच में डेब्यू करने वाले मध्य प्रदर्शन के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार दे रहे हैं।