ग्लोबल सुपर लीग में शिमरोन हेटमायर की विस्फोटक पारी, स्ट्राइक रेट 390

वेस्टइंडीज की नेशनल टीम का हाल भले ही बुरा हो. उसके प्रदर्शन का हाल बेशक खास्ता हो. मगर वेस्टइंडीज के उन खिलाड़ियों के साथ वैसा हरगिज नहीं है, जो दुनिया भर की T20 लीग में खेलते हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी 28 साल के शिमरोन हेटमायर भी हैं, जिन्होंने ग्लोबल सुपर लीग में ऐसा फायर किया कि देखने वाले तो दंग हुए ही, टीम की जीत भी पक्की हो गई. ग्लोबल सुपर लीग में शिमरोन हेटमायर, गुयाना अमेजन वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं. इस टीम से खेलते हुए 16 जुलाई को हेटमायर के वो असली तेवर सामने आए, जिसके लिए वो सही मायनों में वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर हैं.

छोटी मगर विस्फोटक इनिंग
अब सवाल है कि शिमरोन हेटमायर ने ऐसा किया क्या? तो भइया एक ओवर में 5 छक्के लगाना आसान होता है क्या? 390 के स्ट्राइक रेट से स्कोर बोर्ड पर रन जोड़ना भी कोई आसान काम है क्या? शिमरोन हेटमायर ने यही तो किया है. उन्होंने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ यही तो किया है. गुयाना अमेजन वॉरियर्स के 3 विकेट सिर्फ 42 रन पर गिर गए थे. लेकिन, उसके बाद क्रीज पर आए शिमरोन हेटमायर ने धागे खोल दिए. उनकी इनिंग की सबसे खास बात ये रही कि वो दिखने में जितनी छोटी है, उतनी ही ज्यादा विस्फोटक है.

1 ओवर में 5 छक्के और 390 का स्ट्राइक रेट
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने अपनी इनिंग में सिर्फ 10 गेंदें खेली, जिन पर उन्होंने 390 की स्ट्राइक रेट से 39 रन जोड़े. हेटमायर की इस तूफानी पारी में 6 छक्के शामिल रहे, जिसमें 5 छक्के सिर्फ एक ओवर में आए. हेटमायर ने ये 5 छ्क्के अपनी टीम की इनिंग के 10वें ओवर में जड़े, जिसने गुयाना अमेजन वॉरियर्स की जीत को सुनिश्चत करने का काम किया.

शिमरोन हेटमायर के मचाए तूफान का असर ये हुआ कि उनकी टीम ने ये मैच 21 गेंद पहले ही 4 विकेट से जीत लिया. होबार्ट हरिकेन्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी. मगर वो 20 ओवर भी नहीं खेल पाए थे. पूरी टीम 16.1 ओवर में 125 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में 126 रन के लक्ष्य को गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

शिमरोन हेटमायर IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं. IPL 2025 के लिए उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. हेटमायर के कुल नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 36 से 40 करोड़ रुपये के लगभग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *