जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 5% गिरकर बंद हुआ:BSE पर ₹265 में आज हुई थी लिस्टिंग
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) के शेयर में लिस्टिंग के दिन ही 5% की गिरावट देखने को मिली। आज यानी 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ।
लिस्टिंग के बाद से ही JFSL के शेयर में गिरावट देखने को मिली। BSE पर शेयर 5% की लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर बंद हुआ। वहीं, NSE पर भी शेयर 5% का लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए बंद हुआ, जो NSE का आज का टॉप लूजर भी रहा।
पिछले महीने RIL से अलग हुई थी कंपनी
रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस पिछले महीने अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था।