‘फाइटर’ रविवार को हुई 100 करोड़ी
‘फाइटर’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं। फिल्म लगातार रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर रही है। फैंस का ऋतिक और दीपिका को भरपूर प्यार मिल रहा है। फाइटर के डायरेक्टर सिद्धार्थ अनांद ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को भी डायरेक्ट किया था और वो फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी ऐसे माना जा रहा है कि फाइटर भी शानदार कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में जल्द शामिल हो सकती है।
ऋतिक रोशन की फिल्म चौथे दिन धुआंधार कमाई कर सकती है। बता दें, फाइटर रविवार यानी 28 जनवरी रिलीज के चौथे दिन 19.4 करोड़ की सुनामी जैसा कलेक्शन कर सकती है ये आंकड़े शाम होते-होते ऊपर-नीचे हो सकते हैं।