आईपीओ मार्केट में अगले हफ्ते होने वाला है धूम-धड़ाका
नई दिल्ली: आईपीओ मार्केट में अगले हफ्ते काफी धूमधड़ाका होने जा रहा है। बीएलएस ई-सर्विसेज समेत छह नए इश्यू बाजार में दस्तक देंगे जबकि 10 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। एसएमई सेगमेंट में पांच कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। जानकारों का कहना है कि आम चुनावों से पहले अगले दो महीनों को दौरान बड़ी संख्या में कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। अभी कम से कम 25 कंपनियों के ड्राफ्ट ऑफर डॉक्युमेंट्स मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास पड़े हैं। करीब 30 कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है। इनके जरिए 30,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की योजना है। इस बीच करीब 40 कंपनियों ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स मंजूरी के लिए दाखिल किए हैं।