शिवरीनारायण के नर-नारायण मंदिर में CM विष्णुदेव साय ने की पूजा
अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली क्षण में छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश राममय हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शबरी की भूमि शिवरीनारायण पहुंचकर नर-नारायण मंदिर में पूजा की। त्रेता युग में इसी भूमि में श्रीराम को जूठे बेर माता शबरी ने खिलाये थे। आज शिवरीनारायण की धरती वैसी ही पुलकित है। आज श्रीराम पुनः अयोध्या धाम में पधारे हैं। आज इस शुभ क्षण को देखने शिवरीनारायण के हजारों लोगों की उपस्थिति दूर तक दिख रही है।