गोवा में बीजेपी में शामिल होना कांग्रेसियों की भी मजबूरी
गोवा में कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। वहां अब पार्टी के सिर्फ 3 विधायक रह गए हैं। एक्सपर्ट्स इसकी दो बड़ी वजह बता रहे हैं। पहली, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और दूसरी टूटने वाले नेताओं का माइनिंग और लैंड बिजनेस से जुड़े होना।
लोकसभा चुनाव पर क्या असर होगा
लोकसभा चुनाव में करीब 19 महीने बाकी हैं। सत्ता की हैट्रिक के लिए BJP ने ऐसी 120 सीटों की पहचान की है, जो वह कम मार्जिन से हारती है। पार्टी का मानना है कि अभी से मेहनत की जाए, तो इन सीटों पर जीत मिल सकती है। इन्हीं में से एक साउथ गोवा की सीट भी है।
BJP ने 2014 में यह सीट जीती थी, लेकिन 2019 में हार गई। नॉर्थ गोवा को BJP और साउथ गोवा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। 2024 में BJP किसी भी हाल में गोवा की दोनों सीटें जीतना चाहती है। पार्टी अभी जो भी बड़े फैसले ले रही है, वह 2024 को देखते हुए ही ले रही है।