22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में क्या-क्या बंद रहेगा, सीएम विष्णुदेव साय ने की एक और बड़ी घोषणा
रायपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में खास तैयारी की गई है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य में आधे दिन का शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि इससे पहले राज्य में सभी स्कूलों में छु्ट्टी घोषित कर दी गई थी। वहीं, सएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी की छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राय डे रहेगा। शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अयोध्या में हो रही श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को आधे दिन, दोपहर 2.30 बजे तक राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सामान्य अवकाश रहेगा। सीएम ने कहा कि यह अवकाश इसलिए दिया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के लोग भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें।