पहले टी20 से बाहर हुए विराट कोहली, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल द्रविड़ ने बताई वजह
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का का पहला मुक़ाबला कल यानि 11 जनवरी को खेला जाएगा। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुक़ाबले से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में नहीं खेलेंगे। इस बात की जानकारी टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ ने दी है।
द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोहली निजी कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में नहीं खेलेंगे। विराट और रोहित कि 14 महीन के बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी। टी20 वर्ल्ड कप के माध्यम से यह सीरीज दोनों दिग्गजों के लिए बेहद अहम है।