ED को मिला कांग्रेस का साथ, ममता पर भड़के अधीर रंजन
आज पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के एक नेता के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाने गई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया और उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया गया। तृणमूल कांग्रेस नेता शेख साजहान, जो पेशे से राशन डीलर भी हैं, उनके आवास पर ईडी के अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के सशस्त्र जवान रेड डालने पहुंचे थे, लेकिन बड़ी संख्या में विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें घेर लिया। घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। जैसे ही ईडी की टीम ने विरोध करने वाली भीड़ को नजरअंदाज करते हुए उस ताले को तोड़ने की कोशिश की, कुछ और लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने ईडी के अधिकारियों के साथ-साथ केंद्रीय बलों के जवानों पर हमला बोल दिया। अब इस मामले पर ईडी की टीम को कांग्रेस का साथ मिल गया है।