फीचर्डमनोरंजन

पैसों के लिए नहीं बल्कि इस कारण हर साल करते हैं कई फिल्में

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलिवुड के एकमात्र ऐसे ऐक्टर हैं जो एक साल में 5-6 फिल्में करते हैं। हर साल ही उनकी 4-5 फिल्में रिलीज होती हैं। अक्षय कुमार के लिए हर कोई कहता है कि यह ऐक्टर नोट छाप रहा है और बैंक अकाउंट भरे जा रहा है। लेकिन अक्षय की मानें तो वह पैसों के लिए इतनी सारी फिल्में नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्यों एक साल में वह ढेर सारी फिल्में करते हैं।

अक्षय कुमार इस वक्त अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी। हाल ही इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय ने इस पर बात की और कहा कि वह तब हैरान रह जाते हैं जब लोग उनसे पूछते हैं कि वह एक साल में इतनी फिल्में कैसे शूट कर लेते हैं।

‘रोज काम करता हूं, सिर्फ संडे को ब्रेक लेता हूं’

इसके जवाब में अक्षय ने कहा, ‘मैं सुबह के वक्त काम पर जाता हूं और संडे को ब्रेक लेता हूं। अगर आप रोजाना काम करें तो आसानी से कई फिल्में पाइपलाइन में रहती हैं। महामारी के दौरान हर कोई काम कर रहा था। पुलिसवालों से लेकर मीडिया, पपाराजी समेत सब काम पर थे। हर कोई पैसा कमाता है। आज लाइफ में मेरे पास सबकुछ है। मैं एक अच्छी लाइफ जीता हूं।’

‘पैसे नहीं पैशन के लिए करता हूं काम, चाहूं तो घर खाली बैठूं’
अक्षय ने आगे कहा, ‘मैं आराम से घर पर बिना कमाए खाली बैठ सकता हूं, पर बाकी लोगों का क्या जो काम करना चाहते हैं? पैसा कमाना चाहते हैं? मैं आज काम पैसों के लिए नहीं कर रहा बल्कि पैशन के लिए कर रहा हूं। जिस दिन इसमें मेरा इंट्रेस्ट कम होने लगेगा, उस दिन मैं काम करना बंद कर दूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *