इन 5 अनजान खिलाड़ियों के लिए तिजोरी खोल देंगी IPL फ्रैंचाइजी,
नई दिल्ली: Vijay Hazare Trophy अपने आखिरी पड़ाव पर है। देश के इस बड़े घरेलू वनडे टूर्नामेंट में इस बार भी एक से बढ़कर युवा टैलेंट आए हैंं। ये खिलाड़ी आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम में दिख सकते हैं, लेकिन उससे पहले इन प्लेयर्स का नाम आपको 19 दिसंबर को भी सुनाई में आ जाएगा। इस लिस्ट में हम आपको ऐसे पांच युवा क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी टीम भले ही विजय हजारे टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हो, लेकिन वो आईपीएल ऑक्शन में बड़ी रकम के हकदार हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में अर्सलान खान अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उन्होंने 508 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ पाई। ऑक्शन से पहले हर टीम की नजर उन पर होगी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह चंडीगढ़ के लिए लगातार रन बनाने आ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में शतक बनाने वाले वह केंद्रशासित प्रदेश की ओर से पहले बल्लेबाज थे। बेहतरीन टाइमिंग और ताकत उन्हें दूसरे बल्लेबाजों से अलग बनाती है