गाजा के ‘बिन लादेन’ को घेरकर मारेगा इजरायल
तेल अवीव: हमास का सीनियर कमांडर याह्या सिनवार इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की हिटलिस्ट में है। आईडीएफ की मानें तो इजरायल का मिशन है कि वह हमास के नेता को युद्ध के क्षेत्र गाजा से जिंदा बचकर न निकल पाए। सिनवार को सात अक्टूबर को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जाता है। हमास के उस हमले के बाद से ही इजरायल ने गाजा में युद्ध छेड़ रखा है। सिनवार को गाजा का ‘बिन लादेन’ भी कहा जाता है। हमास की सुरंगें उसकी सबसे बड़ी ढाल बन चुकी हैं। आईडीएफ की मानें तो इन सुरंगों का प्रयोग हमास के आतंकी अगले आतंकी हमले की योजना के लिए कर रहे हैं। साथ ही यहीं पर बचे हुए बंधकों को रखा गया है।
इजरायल अब इन्हीं सुरंगों को सिनवार के लिए मौत का जाल बनाने में लग गया है। पिछले दिनों इस बात का खुलासा हुआ है कि आतंकियों को इन सुरंगों के रास्ते इजरायल में दाखिल कराने की साजिश की जा रही है।