रिलीज से पहले ही ‘एनिमल’ ने एडवांस बुकिंग से भरी आधी झोली
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर 1 दिसंबर को फिल्म ‘एनिमल’ से पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग हफ्तेभर पहले से ही शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी भी तीन दिन बाकी हैं। मगर उसके पहले इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज से पहले ही धुंआधार कमाई करनी शुरू कर दी है। 1 दिसंबर को संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड ये फिल्म सिनेमाघरों में चार भाषाओं में उतारी जाएगी। इस मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी टिकट्स की कीमत 220 से लेकर 2200 रुपये तक उपलब्ध हैं। तीन दिन पहले ही ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल लिया है।