Tiger 3 ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को मचाया गदर
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 3 दिन बीत चुके हैं। इस फिल्म को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म शुरुआती दिन से अच्छी कमाई कर रही है। साथ ही कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। फिल्म में और बॉक्स ऑफिस पर भी सलमान खान एक बार फिर से टाइगर की तरह रॉर करते नजर आ रहे हैं।
‘टाइगर 3’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जिस वजह से फिल्म हर रोज तूफानी कमाई कर रही है। सलमान-कैटरीना का एक्शन और इमरान हाशमी का रोल फैंस के दिलों दिमाग पर छाप छोड़ रही है। ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए के साथ ओपेनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपए तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं।