कियारा के दूल्हेराजा सिद्धार्थ पहुंचे जैसलमेर
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की 5 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी होनी है। कुल मिलाकर अब 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है। उसके पहले सारी तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही हैं। दुल्हन पहले ही वेन्यू पर पहुंच गई थी। मनीष मल्होत्रा के साथ तस्वीरें भी सामने आई थी। और अब दूल्हेराजा सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बारात लेकर शादी में शामिल होने के लिए आ गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
सालों डेट करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस फैशन दिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं। वह परिवार के साथ पहले ही वेडिंग वेन्यू पर पहुंच गई थीं। मां जेनेवीव और पिता जगदीप आडवाणी को भी एयरपोर्ट पर देखा गया था। सभी बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। अब इनके ससुरालवाले भी पहुंच गए हैं।