नक्सलगढ़ में वोट से दहशतगर्दी पर चोट, लोगों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान
जिले के कोन्टा विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराया। वहीं सुकमा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में बढ़-चढक़र मतदाताओं ने अपनी मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाएं एवं युवा वर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। लंबी लाइन में खड़े रहकर मतदाताओं का जोश बरकरार रहा और मताधिकार का उपयंोग कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया।
सुकमा जिले की कोन्टा विधानसभा में शाम 5:00 बजे तक 50.12 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं अंदरूनी इलाके पहुंच बिन क्षेत्र से आंकड़े नहीं आ पाए थे जिसकी कारण से यह प्रतिशत बढ़ाने की संभावना है। वहीं सुरक्षा के लिए 24000 से अधिक जवान की तैनाती की गई थी साथ ही लगातार सुरक्षा बल के माध्यम से हर क्षेत्र पर निगरानी के साथ साथ ड्रोन से भी चुनाव के ऊपर नजर रखी जा रही थी।