पी.चिदंबरम का बीजेपी पर जमकर हमला, कहा- सत्ता की चाबी जनता के पास
जयपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने राजस्थान में केंद्रीय जांच एजेंसियों की लगातार कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए यह चीज खतरा पैदा कर रही है। जिसे लोगों को समझना होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता किसे हासिल होगी? यह जनता तय करेगी। ईडी की कार्रवाई से कुछ नहीं होने वाला है। जनता सब समझती है।आने वाले चुनाव में जनता ही तय करेगी कि राजस्थान की कुर्सी पर कौन बैठेगा।
पी चिदंबरम ने राजस्थान में केंद्र की जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे लोकतंत्र को खतरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार सत्ता का फैसला जनता करेगी। उन्होंने गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की और राजस्थान की जनता से कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया।