इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 286 पर किया ढेर
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 286 रन बनाकर ढेर हो गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 54 रन देकर चार विकेट झटके।
वर्ल्ड कप 2023 का 36वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 287 रनों का लक्ष्य रखा है। कंगारू टीम के लिए मार्नश लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है। वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिए हैं।