फीचर्डव्यापार

भारत बम-बम, खत्म होगा ड्रैगन का दबदबा​

नई दिल्ली: चीन की खस्ताहाल इकॉनमी का हाल किसी से छिपा नहीं है। चीन का रियल एस्टेट सेक्टर बुरे दौर से गुजर रहा है। रियल एस्टेट कंपनियां दिवालिया हो रही है। जनसंख्या बूढ़ी हो रही है, जिसके कारण वर्कफोर्स प्रभावित हो रहा है। चीन में वर्कफोर्स की कमी के चलते विदेशी कंपनियां वहां से अपना कारोबार समेटने लगी है। चीन का आयात-निर्यात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। जो चीन अब तक दुनिया की फैक्ट्री का तमगा लेकर धौंस दिखाता रहा है, अब उसे झटके लग रहे हैं। ताजा झटका उसे आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) ने दिया है।

चीन की खस्ताहाल इकॉनमी किसी से छिपी नहीं है।  वहीं अब भारत की एक और सफलता ने चीन की चिंता को बढ़ा दिया है। आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल की भारत  में बढ़ रही मौजूदगी चीन के लिए खतरा बनती जा रही है।  अमेरिका से पंगा लेकर चीन ने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है. वहीं ऐपल ने उसे जोड़ का झटका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *