भारी मुनाफावसूली से लड़खड़ाकर गिरा मार्केट
नई दिल्ली : इस हफ्ते लगातार दूसरे सत्र में भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। बाजार की आज गेप-अप ओपनिंग हुई थी। लेकिन उच्च स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार के सत्र में सभी तीन बेंचमार्क सूचकांकों और ब्रॉड मार्केट में तेज बिकवाली हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.81 फीसदी या 522 अंक की गिरावट के साथ 64,049 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.80 फीसदी या 155 अंक की गिरावट के साथ 19,126 पर बंद हुआ।