‘गणपत’ की निकली हवा, तो यारियां 2 हुई फ्लॉप
24 अक्टूबर को देश में दशहरा मनाया गया, ऐसे में दर्शकों की छुट्टी का फायदा बॉक्स ऑफिस को हुआ। टाइगर श्रॉफ की गणपत और दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 दोनों ही फिल्मे रिलीज होते ही मरने की कगार पर आ गई हैं वहीं, विजय थलापति की फिल्म लियो हर दिन नए कीर्तिमान गढ़ रही है सोमवार रामनवमी की छुट्टी के दिन लियो का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर देखने लायक था वहीं, गणपत और यारियां 2 की हालत इतनी खराब है कि माना जा रहा है कि दोनों फिल्मे जल्द बॉक्स ऑफिस से हट सकती हैं