20 मिनट की बैठक और सबसे खतरनाक आसमानी हथियार पर यूं बन गई बात
नई दिल्ली
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका की 5 दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ वन-टु-वन मीटिंग की। इनमें न्यूक्लियर और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज प्राइवेट कंपनी जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल भी शामिल थे। पीएम मोदी और लाल की 20 मिनट तक चली यह मीटिंग रक्षा सौदे और डिफेंस टेक्नॉलजी के लिहाज से बेहद अहम है। जनरल एटॉमिक्स ही खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन की निर्माता है और भारत ऐसे 30 ड्रोन खरीदने का मन बनाया हुआ है। कंपनी पहले से ही भारत को लेटेस्ट डिफेंस टेक्नॉलजी सपोर्ट मुहैया कराने के लिए काम कर रही है।
30 प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत
अमेरिका की न्यूक्लियर-पावर्ड सबमरीन टेक्नॉलजी भले ही फिलहाल भारत की पहुंच से कुछ दूर हो, क्योंकि इस सेक्टर में रूस उसका पुराना साथी है। लेकिन अमेरिका का प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की भारत की चाहत अब जल्द हकीकत बन सकती है। दरअसल, भारत 3 अरब डॉलर यानी करीब 22 हजार करोड़ रुपये में दुनिया के सबसे खतरनाक और आधुनिक टेक्नॉलजी से लैस प्रीडेटर ड्रोन की 30 यूनिट को खरीदने का मन बना चुका है। योजना के मुताबिक, तीनों सेनाओं के लिए 10-10 प्रीडेटर ड्रोन खरीदे जाने हैं।