मोहला-मानपुर में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर जिले में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मोहला मानपुर चौकी क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, नक्सल प्रभावित गांव सरखेड़ा में शुक्रवार को देर शाम बीजेपी नेता बिरजूराम तारम की हत्या कर दी गई। कुछ हथियार बंद लोग बीजेपी नेता के घर पहुंचे और दनादन फायर कर दिया। जिस कारण नेता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में दो फेज में वोटिंग होनी है। राजनांदगांव में पहले फेज में 7 नवंबर को चुनाव होगा। इस वारदात के बाद जिले में हड़कंप मच गया है।