‘लियो’ का 2 दिनों में 100 करोड़ का तांडव
मशहूर कॉमेडी फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘फुकरे 3’ ने भी लोगों को खूब एंटरटेन किया। फुकरे 3 ऐसे वक्त पर कमाल दिखा पाई है, जब कंगना रनोट और विवेक अग्निहोत्री जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म भी रिलीज हुई थी। लेकिन लियो के तूफान के आगे इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कोई भी फिल्म बेहतर नहीं कर पा रही है।
लियो का पहले दिन 64.8 और दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का बिजनेस
साउथ सिनेमा के बड़े स्टार थलापति विजय की फिल्म ‘लियो’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस मूवी ने दो दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पहले दिन 64.8 और दूसरे दिन करीब 36 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने सभी भाषाओं में किया। जहां ‘फुकरे 3’ फिल्म 100 करोड़ कमाने से अब भी थोड़ी दूर है, वहीं लियो इस आंकड़े को बहुत आसानी से दो दिनों में पार कर गई है।
कितनी हुई फिल्म की कमाई?
‘फुकरे 3’ ने अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने 66.02 करोड़, दूसरे हफ्ते में 15.27 करोड़ और तीसरे हफ्ते 12.03 करोड़ तक का कलेक्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को मूवी ने 13 करोड़ तक की कमाई की है। इससे फिल्म का टोटल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 93.24 करोड़ है।