50-30-20 का नियम फॉलो किया तो कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी
नई दिल्ली : पर्सनल फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट की दुनिया में कई थंब रूल्स हैं। निवेश सलाहकार अक्सर इन थंब रूल्स की बात करते हैं। ऐसा ही एक रूल 50-30-20 (50-30-20 rule) का है। यह थंब रूल आपको बताता है कि एक महीने में कितना खर्च करना चाहिए और कितना बचाना चाहिए। आइए जानते हैं कि यह नियम क्या है और इससे क्या फायदा होगा।
यह नियम आपके फाइनेंस को 3 कैटेगरी में विभाजित करता है। आवश्यकता, बचत और इच्छाएं। रूल के तहत आपकी इनकम का 50 फीसदी जीवन जीने के खर्चों यानी आवश्यकताओं पर खर्च होना चाहिए। जैसे- घरेलू खर्च, ग्रॉसरी आदि। इसके बाद आपकी इनकम का 20 फीसदी हिस्सा आपके शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म गोल्स के लिए बचत में जाना चाहिए। इसके अलावा आपकी बचत का 30 फीसदी हिस्सा इच्छाओं में खर्च होना चाहिए। जैसे- बाहर जाना, बाहर खाना और ट्रैवल करना आदि। हालांकि, आप अपनी उम्र और परिस्थितियों आदि के हिसाब से इस प्रतिशत को थोड़ा कम-ज्यादा कर सकते हैं।