फीचर्डविदेश

इज़रायल-हमास युद्ध से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 3,600 पार

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग की वजह से स्थिति खराब होती जा रही है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर जंग की शुरुआत की थी। हमास के इस हमले के बाद इज़रायल ने भी गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है जो अभी भी जारी है। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर हमला जारी है। इस जंग की वजह से दोनों पक्षों के 3,600 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं।

भारत ने इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को देखते हुए विदेश मंत्रालय में 24×7 कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम को बनाने का मकसद युद्ध पर नज़र बनाए रखने के साथ ही इज़रायल और फिलिस्तीन में फंसे भारतीय नागरिकों को ज़रूरी मदद मुहैया कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *