विकेट लेते ही दहाड़ उठे हार्दिक पंड्या
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की। हार्दिक ने मैच में दो विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई को अपने तेज रफ्तार गेंद से छकाते हुए बोल्ड कर दिया। अजमतुल्लाह उमरजई अफगानिस्तान के लिए पूरी तरह से सेट हो चुके थे और उन्होंने 69 गेंद में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान अजमतुल्लाह ने हार्दिक के खिलाफ भी कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन जैसे ही हार्दिक ने उन्हें बोल्ड किया वह दहाड़ उठे।