AAP नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेता ने कहा
नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलांयस (I.N.D.I.A) के कई घटक दलों ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी की निंदा की है। इनकी ओर से कहा गया है कि यह विपक्ष की आवाज दबाने और बिहार की जातिगत गणना के विषय से ध्यान भटकाने का प्रयास है। ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार सुबह आप के राज्यसभा सदस्य सिंह के घर पर छापा मारा और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा मैं इस गिरफ्तारी की घोर निंदा करता हूं। ईडी को एक राजनीतिक हथियार बना दिया गया है। संजय सिंह राज्ससभा में एक प्रखर वक्ता हैं। उनकी जुबान पर रोक लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि कल पत्रकारों पर कार्रवाई हुई और आज आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया।