बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया की दुल्हनिया बनेंगी हंसिका:
हंसिका मोटवानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस आने वाले 4 दिसंबर शादी करने वाली हैं। उनके दूल्हे को लेकर लंबे समय से कई कयास लगाए जा रहे थे। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि हंसिका अपने बिजनेस पार्टनर और दोस्त सोहेल कथुरिया के साथ शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हंसिका और सोहेल लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और अब दोनों ने शादी का फैसला लिया है।
हंसिका की वेडिंग बेहद रॉयल होने वाली है, जिसके लिए उन्होंने जयपुर का 450 साल पुराना किला फाइनल कर लिया है। खबरें हैं कि अभी से ही मुंडोता किले में हंसिका की शादी की सारी तैयारियां की जा रही हैं।