कौन संभालेगा महिंद्रा के अरबों का कारोबार
नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया से लेकर यूथ के बीच खूब चर्चा में रहते हैं। लोगों को महिंद्रा के काम करने का तरीका खूब पसंद है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर शानदार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अपने कारोबार को लेकर आनंद महिंद्रा इतने सजग है कि वो सिर्फ महिंद्रा की गाड़ियां ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि अगर वे खुद अपनी कंपनी की कारों का इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो फिर उनके ग्राहक ऐसा कैसे करेंगे? आनंद महिंद्रा 1.9 लाख करोड़ रुपये मार्केट वाली कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप को संभाल रहे हैं, लेकिन एक सवाल लोगों के मन में जरूर उठ रहा है कि उनके बाद महिंद्रा की कमान कौन संभालेंगे। बिजनस ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, आईटी और एयरोस्पेस समेत कई सेक्टर्स में महिंद्रा का कारोबार फैला है, जिसे वो सालों से संभाल रहे हैं। उनकी दो बेटियां हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अभी ग्रुप में लीडरशिप पोजीशन में नहीं हैं।